Us Air Strike: US President Donald Trump clarified the decision to remove Iran's top commander Major General Qassim Soleimani, saying his actions were to stop the war and not to initiate. Donald Trump said that the US took action against Soleimani of Iran to end the war, not to start the war. Trump also claimed that Soleimani was plotting a terrorist attack in India also.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के टॉप कमांडर मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को मारने के निर्णय पर सफाई देते हुए कहा कि उनकी ये कार्रवाई युद्ध को रोकने के लिए थी न कि शुरूआत करने के लिए। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने ईरान के सुलेमानी के खिलाफ कार्रवाई युद्ध खत्म करने के लिए की न कि युद्ध को शुरू करने के लिए। ट्रंप ने ये भी दावा किया कि सुलेमानी दिल्ली में भी आतंकी हमले की साजिश रच रहा था।
#DonaldTrump #QassemSoleimani #UsAirStrike